धनबाद में उप डाकघर में सरकारी राशि की हेराफेरी : घोटाले की राशि 9 करोड़ से अधिक पहुंची, विभाग ने की अब तक 90 खाते फ्रीज

Edited By:  |
jharkhand ke dhanbad mai up dakghar mai sarkaari rashi ki heraferi jharkhand ke dhanbad mai up dakghar mai sarkaari rashi ki heraferi

धनबाद : इन दिनों डाक विभाग में कई घोटाले होने की बात सामने आई है. ऐसा ही एक मामला धनबाद डाक प्रमंडल अंतर्गत गोविंदपुर के केके पॉलीटेक्निक उप डाकघर में हुई है. जहां सरकारी राशि की हेराफेरी हुई. गोविंदपुर के केके पॉलीटेक्निक उप डाकघर में घोटाले की राशि बढ़ती जा रही है. शुरुआत में 1.80 करोड़ रुपये की हेराफेरी की बात सामने आई थी. अब तक की जांच में घोटाले की राशि बढ़कर 9 करोड़ 30 लाख पहुंच गई है.


डाक विभाग ने इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए अब तक90खाते फ्रीज कर चुकी है. गुरुवार को धनबाद पोस्ट ऑफिस के वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि जांच अभी चल ही रही है. घोटाले की राशि और बढ़ने की संभावना है. पहले हुई जांच में20लाख रुपए की रिकवरी हुई थी. इस घोटाले में अब तक एक दर्जन लोगों का नाम सामने आ चुका है. सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है.


धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट—


Copy