BIHAR NEWS : दानापुर कैंट में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ का स्वर्ण जयंती समारोह सम्पन्न
दानापुर: राजधानी पटना से सटेदानापुर कैंट में14दिसम्बर2025को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के50वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाया और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक मिनट का मौन रखा.
समारोह में राज्य भर से हजारों पूर्व सैनिकों एवं शहीदों की पत्नियों ने भाग लिया,जिन्हें अंगवस्त्र,मोमेंटो एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जीओसी सब एरिया दानापुर,बिहार रेजिमेंट केंद्र के कमांडेंट,सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
संघ के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने स्वागत भाषण में संघ के50वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला. महासचिव अश्विनी कुमार ने संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किया,जबकि संगठन मंत्री नीतीश कुमार ने संघ की कल्याणकारी गतिविधियों तथा सैनिकों के शौर्य और बलिदान का उल्लेख किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर आर.एन. सिंह,आर.एन. उपाध्याय एवं उपेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे.
दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट--





