JHARKHAND ELECTION 2024 : CM हेमंत सोरेन ने गढ़वा में किया चुनावी सभा, मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

गढ़वा : झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार प्रसार शुरु हो गया है. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को रंका हाईस्कूल मैदान में पहली चुनावी सभा की. इससे पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मंच के बगल में बने अस्थायी हेलीपेड पर उत्तरे जहां गढ़वा विधानसभा से प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्वाहर पासवान सहित अन्य भाजपा नेताओं को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर झामुमो में शामिल कराया. इस मौके पर स्थानीय नेताओं ने मुख्यमंत्री को बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अब यहां की जनता पीछे मूड़ कर नहीं देखेगा. पूर्व के प्रत्याशी ने दस वर्षो में 40 करोड़ विधायक निधि खाने का काम किया है. अलकतरा घोटाला आप करिए, कोई बीएड कॉलेज तो पेट्रोल पम्प खोल रहा है, क्या जनता ऐसे लोगों को वोट देगी. आज हम महज तीन वर्षो में विकास किए हैं अबकी सबकी जमानत जब्त हो जाएगी. आज हमारे विधानसभा क्षेत्र में मोदी जी आ रहे हैं. वह हमारी विकास देखने आ रहे हैं, मोदी आ रहे हैं सिर्फ हिन्दू मुस्लिम करने आ रहे हैं. आप मंईयां सम्मान योजना,अबुवा आवास,सर्वजन पेंशन सहित अनगिनत योजना के नाम पर वोट करिए, आप हमें मेरा मजदूरी दीजिये.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज भाजपा,राजद के लोगों ने ज्वाइन किया. सभी का स्वागत किया. हमने लगातर पांच वर्षो तक अपना काम किया है. योजना को लॉन्च किया है. इसी आधार पर हम वोट मांगने आये हैं. अभी जुमलेबाज लोग आने वाले हैं. बहुत आवाज हो रहा है. पता नहीं कहां से उड़न खटोला इतना आया है. 5 वर्षो तक हमलोगों की सरकार गिराने का काम किया है. लेकिन कामयाब नहीं हुए. धनबल का उपयोग किसी से छिपा नहीं है. ये गुजरात का जमात लेकर झारखण्ड में चुनाव लड़ने आये हैं. आज ये कहते हैंucc or nrcलागू होगा. लेकिन मैं आपको कहता हूं यहां सिर्फ क़ानून का राज होगा. आज इन 5 वर्षों से बहुत आंधी तूफान देखा है. कोरोना होने के बाद इस राज्य में दवा नहीं था. अस्पताल नहीं थी. हमने लोगों को जिलाया है. इसमें हमारे दो दो मंत्री शहीद हो गए. हाजी हुसैन अंसारी और टाइगर दादा. कोरोना में हमने किसी को भूख से नहीं मरने दिया.

इन लोगों ने अचानक लॉक डाउन लगा दिया. हमारे लोग जहां तहां फंस गए. सभी बेरोजगार हो गए थे. आज आप याद करिए. हमने अपने लोगों को हवाई जहाज से पहुंचाया.

ये सरकार को हिला नहीं सके,विधायक को तोड़ नहीं सके तो हमको जेल में डाल दिए. इन लोगों को आदिवासी,पिछड़ा,दलित और मुस्लिम से कोई मतलब नहीं है. इनको मतलब है सिर्फ खनिज सम्पदा से. हमारा पैसा 1 लाख 36 हजार करोड़ बचा हुआ है लेकिन नहीं दे रहा है.

मंईयां सम्मान योजना मे हमने अभी 1 -1 हजार दे रहे हैं हमारी सरकार बनेगी तो ढाई हजार महिलाओं के खाते में देंगे. भाजपा बोलती है कि हम 21 सौ रूप देंगे अरे आओगे तो न दोगे हमने तो देना शुरू कर दिया है. गैस सिलेंडर देने की बात कह रही है. आने वाले सरकार में 5 वर्षों व फिर हमारी सरकार बनेगी तो इनको उखाड़ फेकेंगे. इनका सिर्फ जुमला चलता है.Jpsc,cglकी सीबीआई से जाँच कराने की बात कहते हैं. हम लोगों ने चिह्नित किया है सरकार बनते ही सभी लोग जेल जाएंगे. हमारी सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है. गृह मंत्री ने कहा नक्सलवाद खत्म हो गया. तो हम पूछना चाहते हैं कि तो तुमने दो चरण में यहां क्यों चुनाव करा रहे हो.Pmमोदी ने बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री को क्यों शरण दिए हो. क्या बात है, आपका अंदर ही अंदर कोई समझौता हुआ है क्या?बंगलादेश घुसपैठियों को रोकना किसका काम है. आज घुसपैठ इन्हीं बीजेपी शासित राज्यों से होकर हो रही है. यह देश का पहला राज्य है जिसने पुराना पेंशन देने का काम किया है.

झारखण्ड सरकार का पेंशन कहीं नहीं रुका है. केंद्र सरकार का जो पेंशन है. वहीं रुका हुआ है. ये सभी नालायक लोग हैं. आंगनवाड़ी सेविका,जल सहिया,स्वास्थ्य सहिया सभी का मानदेय दुगना किया. हमारी सरकार ने मदरसा के शिक्षकों का पेंशन अल्पसंख्यक वक्फ बोर्ड का संशोधन हमने किया.

असम के मुख्यमंत्री कहते हैं आदिवासियों का अपमान हो रहा है. अरे पहले आप अपने राज्य की स्थिति बताओ.

बिजली बिल माफ हुआ कि नहीं, दो लाख तक बिजली बिल माफ हुआ है और तो और दो सौ यूनिट बिजली फ्री किया,अभी बिजली 24 घंटा रहेगा. लेकिन बिजली बिल नहीं आएगा. 13 तारीख को मतदान है. निवेदन है सभी लोग मतदान करें. अभी बहुत लोग आएंगे, तरह तरह के रंग बिरंगे लोग आएगा. लेकिन ध्यान दीजियेगा. मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा के विकास के लिए नाक में तेल डाल दिया था. आज विकास आपके सामने है. बूढा पहाड़ में आज तक कोई मंत्री और न ही संत्री गया था. हम गए और वहां के ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया.