JHARKHAND ELECTION 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने मांडू से किया नामांकन, नामांकन सभा में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

रामगढ़:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिएकांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने मांडू से नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद हजारीबाग के चरही फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा में जयप्रकाश भाई ने आम लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बता दें कि रामगढ जिले के मांडू विधानसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के नॉमिनेशन में इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस,झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद,एवं भाकपा माले के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. अपने प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के समर्थन में नॉमिनेशन के लिए ढ़ोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ हाथों में अपने-अपने दलों का झंडा लिए नारेबाजी करते हुए हजारीबाग समाहरणालय पहुंचे और जयप्रकाश भाई पटेल के नॉमिनेशन में शामिल हुए. इसके बाद चरही फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारीख अनवर उपस्थित हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड प्रभारी बाला प्रसाद, मांडू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुमार महेश सिंह,झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया इत्यादि शामिल हुए. नामांकन सभा में कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने जयप्रकाश भाई पटेल को वोट देने की अपील की.

रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट---