JHARKHAND ELECTION 2024 : झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर सीट से भरा नामांकन पर्चा

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

चाईबासा : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चक्रधरपुर विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. इससे पूर्व वे अपने समर्थकों के साथ चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के पास मुख्य सड़क स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद अनुमंडल कार्यालय नामांकन करने पहुंचे. इस मौके पर जिला सचिव सोनाराम देवगन, भुवनेश्वर महतो, सुखराम की पत्नी नवमी उरांव और बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रत्याशी सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर को 2025 से 29 के कार्यकाल में जिला बनाएंगे और बंदगांव, गुदरी जैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे चक्रधरपुर का सर्वाधिक विकास होगा, जो उन्होंने विकास का कार्य शुरू किया था और छूटे कार्य हैं उसको आगे बढाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है. कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है. भाजपा के प्रत्याशी का भी लोगों ने कार्यकाल देखा था. उनके आचार, विचार से भली बात लोग अवगत है. जनता इस बार उन्हें जरूर मौका देगी और वह विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे . राज्य में झामुमो की सरकार 5 साल तक चली थी, लोगों का बिजली बिल माफ किया, कृषि ऋण माफ किया, मंईयां सम्मान योजना दे रही है. इसके साथ कई सरकारी विकास योजनाएं चल रही है. विकास के मुद्दे पर लोगों के बीच जाएंगे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---