JHARKHAND ELECTION 2024 : भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने टुंडी सीट से भरा नामांकन पर्चा

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को धनबाद के टुंडी विधानसभा सीट से एनडीए सह भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने नामांकन पत्र दाखिल किया. विकास महतो के नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय और धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता समाहरणालय में उपस्थित रहे.

नामांकन के बाद विकास महतो ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत बड़ी बात है कि टुंडी विधानसभा सीट से एनडीए ने जनता के प्यार और आशीर्वाद से मुझ पर विश्वास जताया है. टुंडी विधानसभा क्षेत्र में रोजगार, स्वास्थ्य एवं आवास जैसे अन्य सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हैं. उन्होंने कहा कि अगर टुंडी विधानसभा सीट से हमें जीत मिलती है तो अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का काम करेंगे.

टुंडी, धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट ----