JHARKHAND ELECTION 2024 : निरसा में माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने अपने परिवार के साथ किया वोटिंग

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

निरसा : झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन सह माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

उन्होंने बताया कि निरसा की जनता इस बार बदलाव के मूड में हैं और निरसा के साथ साथ प्रदेश में भी झामुमो गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि वो अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त हैं. वहीं अरुप चटर्जी ने वोटरों से अपील किया कि है मतदाता ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंचकर वोट करने का काम करें.

इधर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही प्रत्याशी अरुप चटर्जी की पुत्री भूमि चटर्जी ने कहा कि पहली बार मताधिकार का वो प्रयोग की हैं और उनके लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी कि वो अपने पापा के लिए वोट कर रही हैं . उन्होंने कहा कि वो ऐसे परिवार से आती हैं जहां उनके दादाजी के साथ उनके पापा ने निरसा का प्रतिनिधित्व करने का काम किया है और शिक्षा को वो अहम मुद्दा मान रही हैं.