JHARKHAND ELECTION 2024 : JLKM सुप्रीमो जयराम महतो ने गिरिडीह में पार्टी प्रत्याशी सलीम अंसारी के पक्ष में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

गिरिडीह: झारखंड में दूसरे चरण के मतदान को लेकरJLKMके बगोदर विधानसभा उम्मीदवार सलीम अंसारी के समर्थन में पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो बिरनी में चुनावी सभा किया. उन्होंने अपने पार्टी प्रत्याशी सलीम अंसारी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.

बिरनी मेंJLKMसुप्रीमो जयराम महतो ने हजारों समर्थकों के बीच सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपीए ओर एनडीए हमारे पीछे पड़े हैं. राज्यसभा जाने की लालच दे रहे हैं. लेकिन हमने उनकी एक न सुनी और हमने कहा है कि हम बिकने वाले नहीं हैं. झारखण्ड के स्वाभिमान बरकरार रहे, उसके लिए हमारा लगातार संघर्ष जारी रहेगा.

टाइगर जयराम महतो ने कहा कि झारखण्ड में कोयला, अबरख जैसे कई संसाधनों के बावजूद बगोदर के युवा पलायन करने देश विदेश जाते हैं और बदले में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है. चुंकि विधायक और सांसद को सत्ता से मतलब है. उन्हें सिस्टम का ज्ञान नहीं है. यदि आपलोग सलीम अंसारी को जिताते हैं तो यहां के लोगों के लिए लघु उद्यो,कुटीर उद्योग का समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि यहां के लोग प्रवास नहीं करें.