JHARKHAND ELECTION 2024 : सारठ में भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने आदिवासी सम्मेलन में लोगों से की वोट देने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

देवघर : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने एक दिवसीय आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया. पालाजोरी स्थित एवरग्रीन स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे.

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रणधीर सिंह ने कहा कि एक तरफ 73 साल का बुजुर्ग मैदान में है, वहीं एक तरफ 50 साल का नौजवान मैदान में है. झामुमो पार्टी ने चुन्ना सिंह को इम्पोर्ट कर लाया है. जबकि झामुमो का नेता शशांक शेखर भोक्ता, भूपेन सिंह व नरसिंह मुर्मू है. झामुमो ने आदिवासी के वोट को सब्जी में तेजपत्ता के रूप में प्रयोग किया है. वहीं भाजपा प्रभारी सह राजयसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि रणधीर सिंह के जीतने पर पार्टी इनको मंत्री बनाएगा. इधर कार्यक्रम में भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने जमकर ठुमका लगाया.