JHARKHAND ELECTION 2024 : सरायकेला सीट पर चंपाई सोरेन और गणेश महली के बीच होगा कड़ा मुकाबला, दोनों नेताओं ने किया नामांकन
सरायकेला : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पूर्व सीएम सह भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन और झामुमो प्रत्याशी गणेश महली ने सरायकेला सीट से नामांकन किया है. दोनों नेता एक साथ एसडीएम सरायकेला के यहां पहुंच कर नॉमिनेशन किया है. दोनों दलों के समर्थक उस वक्त सामने आ गए जब दोनों प्रत्याशी अंदर नामांकन करने गए.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ जहां नामांकन में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव और कोल्हान प्रभारी आदित्यपुर के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव शामिल रहे. वहीं झामुमो प्रत्याशी गणेश महली के साथ जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, झामुमो केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी और पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर महतो मौजूद रहे. दोनों प्रत्याशी ने दो-दो सेट में नामांकन दाखिल किया है.
आपको बता दें इस बार सरायकेला सीट पर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भी चंपाई सोरेन और गणेश महली के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. गणेश महली ने चंपाई सोरेन 2019 और 2014 में कड़ी टक्कर दी थी. एक बार फिर 2024 के विधानसभा चुनाव में दोनों नेता आमने सामने हैं. लेकिन इस बार गणेश महली ने भाजपा छोड़कर झामुमो की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं चंपाई सोरेन भी झामुमो छोड़ कर भाजपा की टिकट पर गणेश को टक्कर देंगे.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सबसे हॉट सीटों में से एक सरायकेला विधानसभा सीट के लिए पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के रुप में नामांकन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर गणेश महली पहुंचे. दोनों नेताओं के समर्थक नामांकन केंद्र के बाहर आमने-सामने हो गए थे. दोनों तरफ से जोरदार नारेबाजी हुई. उधर मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और तनावपूर्ण स्थिति को सामान्य किया.
सरायकेला से विजय कुमार की रिपोर्ट---