JHARKHAND ELECTION 2024 : देवघर में 3 सीटों पर चुनाव को लेकर सभी पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य के लिए रवाना
देवघर : झारखंड विधानसभा का दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर मंगलवार को कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को डीसी विशाल सागर की उपस्थिति में रवाना किया जा रहा है. इस दौरान डीसी ने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र देवघर, मधुपर और सारठ के लिए बनाए गए अलग-अलग पंडालों का निरीक्षण कर हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को दिशा निर्देश दिया, ताकि पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए डीसी विशाल सागर ने कहा कि सभी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही सुबह की ठंड को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें. आगे उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि देवघर जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके.