JHARKHAND ELECTION 2024 : सारठ में भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में समर्थकों ने बजरंगबली मंदिर में की पूजा, जीत के लिए मांगा आशीर्वाद
Edited By:
|
Updated :12 Nov, 2024, 11:30 AM(IST)
Reported By:
देवघर : झारखंड में दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होना है. सारठ विधानसभा क्षेत्र में भी 20 नवंबर को ही वोटिंग होगी. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. सारठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए पिछड़ी जाति के लोग गोलबंद होकर प्रचार प्रसार के साथ पूजा अर्चना करने में लगे हुए हैं.
बता दें कि बगडबरा पंचायत के हरिपुर गांव के सैकड़ों की संख्या में पिछडी समाज के महिला व पुरुष ने गांव के ही हनुमान मंदिर में सैकड़ों नारियल फोड़कर एवं लड्डू चढ़ाकर भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह को चुनाव में भारी मतों से जीत के लिए मन्नत मांगे. वहीं ग्रामीणों ने रणधीर सिंह के पक्ष में जमकर नारेबाजी भी किया.