JHARKHAND ELECTION 2024 : देवघर सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास 28 अक्टूबर को करेंगे नामांकन दाखिल

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

देवघर : झारखंड में देवघर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव 20 नवंबर को होना है. 22 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. देवघर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र खरीदा है. वे 4 सेट में नामांकन दाखिल करेंगे.

बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से इस बार भी जीत निश्चित-नारायण दास

28 अक्टूबर को देवघर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नारायण दास नामांकन दाखिल करेंगे. सदर अनुमंडल कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के साथ वे नामांकन करने पहुचेंगे. इससे पूर्व नगर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेताओं के आगमन की संभावना है. नामांकन पत्र खरीदने के बाद नारायण दास लगातार तीसरी जीत के लिए आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देवघर की जनता के सुख दुख में खड़ा रहा हूँ. बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद हमेशा से बना हुआ है. 10 वर्षों के अंदर क्षेत्र के विकास का नया आयाम लिखने का काम किया है. संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना,बायो डाइवर्सिटी पार्क का निर्माण, सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान का काम किया है. जो विकास का काम क्षेत्र में हुआ है उससे देवघर का नाम राज्य ही नहीं देश स्तर पर है. नारायण दास ने कहा कि तीसरी बार विधायक बनने के बाद विकास के मामले में देवघर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो इसका काम करेंगे.