JHARKHAND ELECTION 2024 : 13 नवंबर 2024 को पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार खत्म, जानें विस्तार से
NEWS DESK : झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 2 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी. पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार समाप्त हो गया.
आपको बता दें कि राज्य में 81 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी. इन सीटों के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम गया. अब चुनाव प्रचार थमने के बाद कोई जनसभा नहीं होगी और सड़क पर भी माइक से प्रचार नहीं होगा. पहले चरण की 43 सीटों पर 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
बता दें कि प्रथम चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा.पहले चरण में 43 सीटों पर होने वाले चुनाव में 6 एससी और 20 एसटी सीटें शामिल है. इस चरण में कुल 683 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इनमें से 324 प्रत्याशी निर्दलीय हैं. कुल उम्मीदवारों में 87 प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टियों के हैं. 32 प्रत्याशी झारखंड के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के हैं. 42 उम्मीदवार ऐसे हैं जो कि दूसरे राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों से टिकट लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. 188 प्रत्याशी गैर मान्यता प्राप्त निबंधित दलों से है. प्रथम चरण में 73 महिला प्रत्याशियों के भाग्य का भी फैसला होना है. इनमें 34 निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. इस चरण में एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. हटिया विधानसभा सीट से नगमा रानी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
पहले चरण में झारखंड के कई बड़े नेताओं के भाग्य का भी फैसला होगा. पहले चरण के चुनाव में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन,मंत्री रामेश्वर उरांव,बन्ना गुप्ता,रामदास सोरेन,दीपक बिरुवा,मिथिलेश ठाकुर,भानु प्रताप शाही,नीरा यादव समेत कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होना है.
आइये झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में 43 सीटों पर प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नाम की सूची जान लें-------
19कोडरमा विधानसभा--राजद-सुभाष प्रसाद यादव, भाजपा-डॉ.नीरा यादव
20बरकट्ठा-झामुमो-जानकी प्रसाद यादव, भाजपा-अमित कुमार यादव, बीएसपी-सरयू प्रसाद वर्मा
21बरही-कांग्रेस-अरुण साहू,भाजपा-मनोज कुमार यादव,बीएसपी-संतोष रविदास,एसपी-उमाशंकर अकेला, एनसीपी-महेश ठाकुर
22.बड़कागांव-कांग्रेस-अंबा प्रसाद,भाजपा-रोशन लाल चौधरी,बीएसपी-कामेश्वर कुमार दास,एसपी-गोविन्द बेदिया, सीपीआई-अनिरुद्ध कुमार
25 हजारीबाग-कांग्रेस-मुन्ना सिंह, भाजपा-प्रदीप प्रसाद, बीएसपी-अभिषेक कुमार,एनसीपी-प्रदीप कुमार पांडेय
26 सिमरिया-झामुमो-मनोज कुमार चंद्र, भाजपा-कुमार उज्ज्वल ,बीएसपी-रामावतार राम
27.चतरा-राजद-रश्मि प्रकाश ,चतरा-लोजपा(आर)-जनार्दन पासवान
44.बहरागोड़ा-भाजपा-दिनेशानंद गोस्वामी,झामुमो-समीर कुमार मोहंती
45.घाटशिला-भाजपा-बाबूलाल सोरेन,झामुमो-रामदास सोरेन
46.पोटका-भाजपा-मीरा मुंडा,झामुमो-संजीव सरदार
47.जुगसलाई(एससी)-झामुमो-मंगल कालिंदी,आजसू-रामचंद्र सहिस
48.जमशेदपुर पूर्वी-कांग्रेस-अजय कुमार,भाजपा -पूर्णिमा साहू
49.जमशेदपुर पश्चिमी-कांग्रेस-बन्ना गुप्ता, जदयू-सरयू राय
50.इचागढ़-झामुमो-सविता महतो, आजसू-हरे लाल महतो
51.सरायकेला-भाजपा-चंपाई सोरेन,झामुमो-गणेश महली
52.चाईबासा-भाजपा-गीता बलमुचू, झामुमो-दीपक बिरुआ
53.मझगांव-झामुमो-निरल पूर्ति,भाजपा-बड़कुंवर गगरई
54.जगन्नाथपुर-भाजपा-गीता कोड़ा,कांग्रेस-सोना राम सिंकू
55.मनोहरपुर-झामुमो-जगत माझी, आजसू-दिनेश चंद्र बोइपोई
56.चक्रधरपुर-भाजपा-शशिभूषण समड, झामुमो-सुखराम उरांव
57.खरसांवा-झामुमो-दशरथ गागरई, भाजपा-सोनाराम बोद्रा
58.तमार (एसटी)-झामुमो-विकास कुमार मुंडा,जदयू-गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर
59तोरपा(एसटी)-भाजपा-कोचे मुंडा,झामुमो-संदीप गुधिया
60.खूंटी-(एसटी)-भाजपा-नीलकंठ सिंह मुंडा,झामुमो-राम सुर्य मुंडा
63.रांची-भाजपा-सीपी सिंह, झामुमो-महुआ माजी
64.हटिया-कांग्रेस-अजय नाथ शाहदेव,भाजपा-नवीन जायसवाल
65.कांके-भाजपा-डॉ.जीतू चरण राम, कांग्रेस-सुरेश कुमार बैठा
66. मांडर-(एसटी)-कांग्रेस-शिल्पी नेहा तिर्की,भाजपा-सन्नी टोप्पो
67.सिसई-(एसटी)-भाजपा-अरुण कुमार उरांव,झामुमो-जीगा सुसरन होरो
68.गुमला-(एसटी)-झामुमो-भूषण तिर्की,भाजपा-सुदर्शन भगत
69.विशुनपुर(एसटी)-झामुमो-चमरा लिंडा,भाजपा-समीर उरांव,सीपीआई-महेंद्र उरांव
70.सिमडेगा(एसटी)-कांग्रेस-भूषण बारा,भाजपा-श्रद्धानंद बेसरा
71.कोलेबिरा(एसटी)-कांग्रेस-नमन विक्सल कोंगाड़ी,भाजपा-सुजान जोजो
72.लोहरदगा(एसटी)-आजसू-नीरु शांति भगत,कांग्रेस-रामेश्वर उरांव
73.मनिका(एसटी)- कांग्रेस-रामचंद्र सिंह,भाजपा-हरिकृष्ण सिंह
74.लातेहार(एसटी)-भाजपा-प्रकाश राम,झामुमो-बैद्यनाथ राम
75.पांकी-भाजपा-कुशवाहा शशि भूषण मेहता,कांग्रेस-लाल सूरज
76.डाल्टेनगंज-भाजपा-आलोक कुमारा चौरसिया,कांग्रेस-कृष्णा नंद त्रिपाठी
77.विश्रामपुर-भाजपा-रामचंद्र चंद्रवंशी,राजद-नरेश प्रसाद सिंह,कांग्रेस-सुधीर कुमार ( यहां राजद व कांग्रेस में दोस्ताना संघर्ष )
78.छतरपुर (एससी)-भाजपा-पुष्पा देवी, राजद-विजय कुमार,कांग्रेस-राधा कृष्ण किशोर ( यहां राजद व कांग्रेस में दोस्ताना संघर्ष )
79.हुसैनाबाद-भाजपा-कमलेश कुमार सिंह,राजद-संजय कुमार सिंह यादव
80गढ़वा-झामुमो-मिथिलेश कुमार ठाकुर, भाजपा-सत्येंद्र नाथ तिवारी
81.भवनाथपुर-भाजपा-भानु प्रताप शाही,झामुमो-अनंत प्रताप देव