JHARKHAND ELECTION 2024 : देवघर में भूमिहार ब्राह्मण संगठन ने लोगों से इंडिया गठबंधन के पक्ष में की वोट देने की अपील

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

देवघर: बाबानगरी देवघर में गैर राजनीतिक संगठन ऋषि ब्राह्मण एकता मंच द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह ने लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं को संविधान के अधिकार का सदुपयोग करने का आग्रह किया है. दोनों नेताओं ने कहा है कि मतदाता उस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें जो जनसरोकार की आवाज़ विधानसभा में करें.

झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार ने बेहतर काम कर हर वर्ग,समाज,समुदाय और आयु के लोगों को लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है. इसलिए सभी से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को मतदान कर राज्य में मजबूत लोकतंत्र एक बार फिर से बनाने का आग्रह किया है. संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर ने शंखनाद कर किया.

झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए सभी भावनाओं से ऊपर उठकर संविधान की रक्षा करने वाले उम्मीदवार का चुनाव कर विधानसभा भेजने का आग्रह किया है. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि देश के बड़े बड़े नेताओं का चक्कर हेलीकॉप्टर से जगह जगह लगाया जा रहा है जिनके द्वारा जनता के बीच जहर घोला जा रहा है. चुनाव के वक़्तed,itकी मदद से प्रत्याशियों को डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में प्रजातंत्र नहीं हिटलर शाही की सरकार चल रही है. मिथिलेश ठाकुर ने कहा झारखंड में हिटलर शाही वाली सरकार को जनता ने खदेड़ कर भगा दिया है जिसका परिणाम23नवंबर को देखने को मिलेगा.

बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भाजपा का बिना नाम लिए कहा कि हमलोग भी सनातनी हैं जो राम के पुजारी हैं, उनके व्यापारी नहीं. झारखंड चुनाव पर बोलते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने सभी समाज,समुदाय,वर्ग और धर्म के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चालू कर सभी को इसका लाभ प्रदान किया है. झारखंड में दो तिहाई बहुमत से फिर से इंडिया की सरकार बनने का दावा करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि पीएम और गृहमंत्री के दौरा का भी कोई फायदा एनडीए वाले प्रत्याशियों को नहीं होने वाला है. देश में महंगाई, किसानों की समस्या से लोग परेशान तो हैं ही वहीं भारत में बेरोजगारी दर अन्य देशों से आगे है. अखिलेश सिंह ने ब्राह्मण भूमिहार समाज से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से किया है.