JHARKHAND ELECTION 2024 : तेजस्वी यादव ने सरिया में किया चुनावी सभा, CPI-ML प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

गिरिडीह: बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को सरिया प्रखंड क्षेत्र में बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सीपीआई-एमएल के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा किया. उन्होंने चुनावी सभा में उपस्थित लोगों से विनोद कुमार सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

तेजस्वी यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा रोजगार की मुद्दा, महंगाई व बेरोजगारी की बात नहीं कर हिन्दू, मुस्लिम,जाति समाज, मन्दिर, मस्जिद की राजनीति कर देश की माहौल को बिगाड़ने का काम करती है. उन्होंने कहा अगर झारखण्ड में इंडिया गटबंधन की सरकार बनती है तो साढ़े चार सौ में गैस दी जायेगी, साथ ही 10 लाख सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे.

वहीं विधायक प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पांच साल 4 इंजन वाली सरकार थी, तब आंगनबाड़ी सेविकाओं को हटाया गया. गटबंधन की सरकार ने उन्हें पुनः नौकरी दी. कहा कि भाजपा के शासन काल में बगोदर में एक भी पुल नहीं बना और ना ही शिक्षा के लिए स्कूल को ग्रेड किया गया. यहां तक कि धर्म की राजनीति करने वाले एक भी मन्दिर का सौन्दर्यीकरण नहीं करा सके जबकि हमने कई मंदिरों का सौंदर्यीकरण कराया. जनता इस बार गठबंधन की सरकार को चुनेगी तभी इस क्षेत्र का विकास होगा.