JHARKHAND ELECTION 2024 : झामुमो प्रत्याशी निजाम उद्दीन अंसारी ने धनवार सीट से भरा नामांकन पर्चा
गिरिडीह :झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो प्रत्याशी निजाम उद्दीन अंसारी ने मंगलवार को धनवार विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने खोरीमहुआ अनुमंडल में अपना नामांकन किया है.
विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टी रेस है. कहीं गठबंधन कायम है तो कहीं दोस्ताना संघर्ष देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं झारखंड की हॉट सीट माने जाने वाले धनवार विधानसभा क्षेत्र की जहां भाजपा से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मैदान में हैं तो इंडिया महागबंधन से भाकपा माले के राजकुमार यादव प्रत्याशी हैं. वहीं जेएमएम ने भी अपना उम्मीदवार पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी को बनाया है. इस तरह इस विधानसभा क्षेत्र में इंडिया महागठबंधन से दो उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण में 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन यानि मंगलवार को जेएमएम के उम्मीदवार निजाम उद्दीन अंसारी ने खोरिमहुआ अनुमंडल में निर्वाची पदाधिकारी अनिमेष रंजन के समक्ष अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.