JHARKHAND ELECTION 2024 : बाघमारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव की एंट्री से बाघमारा में बढ़ी बेचैनी

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

बाघमारा : धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प और त्रिकोणीय होने जा रहा है. भाजपा ने अपने सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक जलेश्वर महतो को फिर से मैदान में उतारा है. लेकिन इस बार स्थिति में नया मोड़ तब आया जब आरजेडी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए रोहित यादव ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. इससे बाघमारा में मुकाबला और अधिक रोमांचक हो गया है.

रोहित यादव बाघमारा में एक जाने-माने नाम हैं और लंबे समय से सामाजिक सेवा में सक्रिय हैं. लोगों की मदद और समाज के प्रति उनके योगदान के चलते रोहित यादव की क्षेत्र में खास पहचान है. उनका निर्दलीय चुनाव में उतरना कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती साबित हो सकता है,खासकर तब जब पिछली बार ढुल्लू महतो केवल700वोटों के मामूली अंतर से जलेश्वर महतो से विजयी हुए थे. रोहित यादव ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतने के मकसद पर कहा कि पिछले25सालों से चली आ रही कुव्यवस्था को खत्म करना है. उनका दावा है कि वे जनता के बीच से आए हैं और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं. रोहित यादव के मैदान में उतरने से बाघमारा का चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल गया हैऔर अब शत्रुघ्न महतो और जलेश्वर महतो दोनों को इस नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रोहित यादव की एंट्री से वोटों का बंटवारा होगा, जिससे दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के लिए राह कठिन हो सकती है. अब देखना यह होगा कि बाघमारा की जनता इस त्रिकोणीय मुकाबले में किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.