JHARKHAND ELECTION 2024 : झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने डुमरी सीट से किया नामांकन पत्र दाखिल
गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने डुमरी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. बेबी देवी सोमवार को अपने प्रस्तावक के साथ डुमरी अनुमंडल कार्यालय पहुंची और नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने के दौरान बेबी देवी काफी आत्मविश्वास से भरी दिखी.
बता दें कि डुमरी की सीट झामुमो की प्रतिष्ठा की सीट है. चुंकि इस सीट पर पिछले 5 चुनाव से झामुमो का कब्जा है. यहां लगातार चार चार बार जगरनाथ महतो विधायक बने. वहीं जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव में बेबी देवी विजयी हुई. बेबी देवी ने यहां आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी को हराया था.
आपको बता दें कि इसी डुमरी सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने भी नामांकन किया है. जबकि आजसू एक बार फिर यशोदा देवी को भी टिकट दिया है.
राहुल की रिपोर्ट---