JHARKHAND ELECTION 2024 : धनबाद के बाघमारा में मतदान शुरु, मतदाताओं में वोट देने को लेकर काफी उत्साह

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand election 2024 jharkhand election 2024

धनबाद: झारखंड में दूसरे चरण का चुनाव बुधवार को सुबह7:00बजे से शुरु हो गई है. धनबाद के बाघमारा के दरिदा बूथ संख्या29व30पर अहले सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है. लोगों में वोट देने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. दूसरे चरण के मतदान के लिए सुबह6:30बजे से लोग लाइन में लग गये. मतदान करने को लेकर युवा मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.