झारखंड CRPF के उपमहानिरीक्षक पहुंचे बूढ़ा पहाड़ : CRPF कैंपों का किया निरीक्षण, जवानों को 24 घंटे सतर्क रहने का दिया निर्देश
गढ़वा : झारखण्ड जोन के सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक एसडी पांडे एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे. एसडी पांडे ने जिले के भंडारिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ स्थित विभिन्न सीआरपीएफ कैंपों का निरीक्षण किया. उन्होंने कैंपों की सुरक्षा, सीआरपीएफ का स्थानीय लोगों से तालमेल, सीआरपीएफ की ओर से स्थानीय लोगों को दी जाने वाली विभिन्न तरह की सुविधाओं की जानकारी ली.
सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक एसडी पांडे ने बूढ़ा पहाड़ पर स्थानीय लोगों के पढ़ रहे बच्चों से जानकारी लिया. स्थानीय बच्चों से हाल-चाल जाना. साथ ही ठंड को देखते हुए बच्चों को गर्म कपड़े भी दिये. निरीक्षण के दौरान उपमहानिरीक्षक ने बूढ़ा पहाड़ पर सीआरपीएफ के पदाधिकारी एवं जवानों को 24 घंटे चौकन्ने रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आप सभी ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं. लेकिन अभी भी सीआरपीएफ की चुनौती खत्म नहीं हुई है. हमें नक्सलियों की हर गतिविधियों पर नजर रखनी है.