JHARKHAND CHUNAV : चंदनकियारी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने विभिन्न दलों को छोड़ BJP का थामा दामन, अमर बाउरी ने सभी का किया स्वागत

Edited By:  |
jharkhand chunav jharkhand chunav

चंदनकियारी : बोकारो के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के खामारबेंदी पंचायत के सैंकड़ों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने झामुमो, कांग्रेस एवं विभिन्न दलों को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अमर बाउरी ने सभी को अंगवस्त्र और माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया.

इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि वर्ष 2014 में पहली बार चंदनकियारी की जनता ने मुझे जीत दिलवाकर यहां का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. पिछले 10 वर्षों में चंदनकियारी में हर क्षेत्र में विकास कार्य किए गए. यहां जनता का आशीर्वाद मिला तो, पर्वतपुर कोल ब्लॉक एवं आमलाबाद कोलियरी को पूर्ण रूप से चालू कराकर क्षेत्र के 10- 15 युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने का काम करेंगे.

इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन करेंगे. इसमें चंदनकियारी के छात्र छात्राओं को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में सहूलियत होगी. वहीं बीजेपी की सरकार में चंदनकियारी में उच्च स्तरीय स्टेडियम, पावर सब ग्रीड, सबस्टेशन,पार्क ,आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल जल योजना के तहत भी लाभ दिया गया. उन्होंने कहा कि आज चंदनकियारी का नाम देश दुनिया में फैला है और इसका पूरा श्रेय चंदनकियारी की देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं को जाता है. इन्होंने मुझ पर भरोसा कर दो बार यहां का प्रतिनिधित्व करने के लिए विधायक के रूप में चयनित किया. वहीं अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस बार फिर से तीसरी बार मुझे चंदनकियारी का नेतृत्व करने के लिए कमल छाप पर मतदान कर यहां के विकास की गति को आगे बढाने का कार्य करें.

चंदनकियारी से चंदन महथा की रिपोर्ट--