JHARKHAND CHUNAV : जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, कहा-कांग्रेस राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने OBC के सदस्यों को रखा ?
NEWS DESK : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को गोमिया और सिंदरी विधानसभा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा किजनसभा में उमड़े जनसैलाब से स्पष्ट हो गया है किआने वाली 20 तारीख को झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. विगत 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया गया,साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को भी गौरव दिवस के रुप में मनाया गया. झारखंड राज्य को बनाने में एनडीए-भाजपा का बहुत बड़ा योगदान है.
उन्होंने कहा कि,झारखंड को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई जी ने बनाया था. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि,आज राहुल गांधी और कांग्रेस ओबीसी की चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने राहुल से सवाल किया कि जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई थी,तब आपकी दादी ने क्यों एक्शन नहीं लिया. लेकिन जब केंद्र में हमारी सरकार बनी तब मंडल कमीशन बनाकर ओबीसी को आरक्षण का दर्जा दिया गया.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस से सवाल पूछे किबताएं राजीव गांधी फाउंडेशन में इन्होंने कितने ओबीसी के सदस्यों को रखा है?यूपीए की सरकार में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की चेयरमैन सोनिया गांधी थी, उसमें कितने ओबीसी थे?कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कितने ओबीसी हैं?लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली केंद्र सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं. पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी जी ने किया है. भारत की पहली आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने का काम भी मोदी जी ने किया है.
उन्होंने कहा कि,आज आदिवासी भाइयों का बजट तीन गुना कर दिया है,पीएम जनमन योजना के तहत 24 हजार करोड़ रुपए खर्च करके विभिन्न विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि,झारखंड की जनता ने तय कर लिया है,रोटी-बेटी-माटी की पुकार अबकी बार एनडीए-भाजपा सरकार. हेमंत सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है,गरीब और गरीब हो गया,झारखंड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत योजना के तहत बहनों के लिए 11 करोड़ इज्जत घर बनाए गए,जिसने झारखंड की महिलाओं को इज्जत दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 11 करोड़ बहनों को उज्ज्वला योजना देने का काम किया और करीब साढ़े 11 करोड़ घरों में हर घर जल,हर घर नल योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम किया. झारखंडवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देवघर में एम्स बनाया,ताकि राज्य के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली न जाना पड़े. पीएम ने झारखंड को 5 नए मेडिकल कॉलेज भी दिए. साथ ही 12 वंदे भारत ट्रेन भी चलाए गए.
उन्होंने कहा कि,पीएम ने संकल्प लिया है कि झारखंड में ग्रीन कॉरिडोर के रूप में 6 लेन रोड का निर्माण होगा,जो वाराणसी से कोलकाता तक वाया रांची जाएगा. इसके साथ ही राज्य में भाजपा की सरकार आते ही गोगो दीदी योजना के तहत हर बहन को प्रति माह 2100 रूपए दिया जाएगा और लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. 2 लाख 87 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी,साथ ही भाजपा सरकार 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी.
भाजपा झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का काम करेगी,ताकि कोई भी बांग्लादेशी बच्चा आदिवासी की जमीन नहीं ले पाएगा. आज कांग्रेस कोशिश कर रही है कि बांग्लादेशी घुसपैठ के जरिए लैंड जिहाद कर सके और इसमें हेमंत सरकार उनकी मदद करती है. ये बांग्लादेशी घुसपैठिए मदरसों में ठहरते हैं और वहां से इनका आधार कार्ड बनता है. फिर हेमंत सरकार इन्हें जमीन उपलब्ध कराने का काम करती है. मैं केवल हेमंत सोरेन नहीं बल्कि आरजेडी और कांग्रेस को भी भ्रष्टाचारी कहता हूं. इंडी गठबंधन के सभी नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं. उन्होंने कहा कि,झारखंड में एनडीए-भाजपा सरकार बनने जा रही है.
सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट----