JHARKHAND CHUNAV : निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने सांसद पर लगाया आरोप, कहा-हमारे समर्थकों को डरा रहे ढुल्लू महतो
बाघमारा: धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को मुराईडीह कॉलोनी के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के आयोजनकर्ता संजय चौहान को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के द्वारा डराने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मुराईडीह कॉलोनी बाघमारा के निवर्तमान भाजपा विधायक का गढ़ माना जाता था लेकिन 15 वर्षों के बाद मुराईडीह में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव का जिस तरह से जनसंपर्क अभियान चल रहा है, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार बाघमारा विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला निश्चित है.
निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि बाघमारा विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर धनबाद सांसद और बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी में बौखलाहट पैदा हो गई है. वो हमारे कार्यकर्ता को फोन के माध्यम से डरा और धमका रहे हैं. कल कतरास में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम को लेकर रोहित यादव ने कहा कि जो 1200 रुपये में हमारे यहां मजदूरी करता था वह आज 20 हजार करोड़ रूपये का मालिक कैसे बन गया. बाघमारा में जिस प्रकार हमारे कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ रहा है. ऐसे में भाजपा के वर्तमान प्रत्याशी का पैर तले जमीन खिसकना शुरु हो गया है. इसके डर से सांसद और विधायक प्रत्याशी आज हमारे कार्यकर्ताओं को डरा और धमका रहे हैं.