JHARKHAND CHUNAV : अर्जुन मुंडा ने लोगों से किया अपील, पोटका को स्वार्थ की राजनीति से मुक्ति हेतु भाजपा को दें वोट
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शुक्रवार को पोटका के धिरौल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने 13 नवंबर को पार्टी प्रत्याशी मीरा मुंडा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधि स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि को विकास से कोई मतलब नहीं है. इसलिए पोटका के देवतुल्य जनता खुद को पीड़ित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड,अंचल व थाना में बिना कमीशन का कोई काम नहीं हो रहा है. आदिवासी महिला का जमीन छिना जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि पोटका को स्वार्थ की राजनीति से मुक्ति हेतु भाजपा को कमल फूल छाप पर वोट देकर चुनें. भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा को आगामी13नवंबर को इवीएम में एक नंबर क्रमांक पर बटन दबाकर विजय बनाएं.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्तमान सरकार मंईयां योजना चुनाव से पूर्व शुरू किया है और वृद्ध व वृद्धाओं का पेंशन 6 माह से बंद कर दिया है. भाजपा सरकार आने पर महिलाओं को प्रत्येक माह 11 तारीख को 2100 रुपए देगी. इस अवसर पर भीम आर्मी आजाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तारिणी माझी अपने दर्जनों समर्थकों संग भाजपा में शामिल हुए. अर्जुन मुंडा ने तारिणी माझी को पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया. इस अवसर पर रमेश हांसदा,पूर्व मुखिया होपना माहली व चांदमनी माहुली ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मुखिया आशा रानी सरदार, भोलाशंकर गोप,सपन मुंडा, शंकर मुंडा, गांधी गोप, गंगाधर मंडल,जगत मुर्मू, जयंत मुर्मू,चंदन दास,जोबा बास्के सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. इसके पूर्व अर्जुन मुंडा पोगरोसाई,दूधकुंडी,गोड़ ग्राम,बांसिला, पोटका व हल्दीपोखर में ग्रामीणों से मिले एवं प्रत्याशी मीरा मुंडा के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया.