JHARKHAND CHUNAV : लातेहार में 2 विधानसभा सीटों पर मतदान को लेकर तैयारी पूरी, DC ने दी जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand chunav jharkhand chunav

लातेहार : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान को लेकर लातेहार उपायुक्त और एसपी ने संयुक्त रुप से प्रेस को संबोधित करते हुए जानकारी साझा की है. डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि जिला अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी क्रम में 244 बूथों के लिए मतदान कर्मियों को सोमवार को रवाना किया गया है. जो सुरक्षित कलस्टर तक पहुंच चुके हैं. वहीं बाकी बचे बूथों के लिए कल मतदानकर्मी रवाना होंगे.

उपायुक्त ने बताया कि 60 बूथों में महिला मतदानकर्मी चुनाव संपन्न करायेंगे. वहीं दो बूथ में युवा वॉलिटिंयर,दो बूथPVTGऔर एक बूथ को मॉडल बनाया गया है. वहीं एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जिले में शांति और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. कुल 65 अतिसंवेदनशील बूथों में आज कर्मियों की उपस्थिति हो चुकी है. वहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लातेहार पुलिस मुस्तैद है. इस दौरान डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें. बता दें कि लातेहार जिला में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 5लाख 67हजार 389 है. इसमें लातेहार विधानसभा में 2,84,673 और मनिका विधानसभा में 2,82,716 मतदाता हैं. इसमें 18-19 वर्ष के कुल 30हजार 967 मतदाता इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं 85 वर्ष से उपर के 3015 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकी दोनों विधानसभा में कुल मतदानकेन्द्रों की संख्या कुल 679 है.