JHARKHAND CHUNAV : निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने बाघमारा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से मांगा वोट
बाघमारा: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे प्रत्याशियों का अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लगातार जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है.बाघमारा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने सोमवार को बाघमारा,छातावाद,महुदा,श्याम बाजार,जोगता सहित लगभग एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.
निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव का जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र वासियों का लगातार समर्थन मिल रहा है. इसको लेकर उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. जिस प्रकार से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव का जनाधार देखने को मिल रहा है, ऐसे में लग रहा है कि इस बार बाघमारा विधानसभा में बदलाव निश्चित है.
वहीं रोहित यादव ने कहा कि जनता की मांग पर बाघमारा से प्रत्याशी के रूप में इस बार हम चुनावी मैदान में हैं, और हमारे जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जहां-जहां भी दौरा कर रहे हैं लोग अपार जन समर्थन देखने को मिल रहा है. चुनावी मैदान में आने के बाद हमारे समर्थकों को 15 साल से राज कर रहे हैं. यहां के जनप्रतिनिधि फोन के माध्यम से धमकी दे रहे हैं. ऐसे में लग रहा है कि उनको कहीं ना कहीं इस बार बाघमारा की जनता रोहित यादव को विधायक बनाने की मन बना चुकी है. बाघमारा में जो 15 सालों से गुंडाराज और आतंक के भाई के माहौल से लोग परेशान थे. इसके कारण इस बार बदलाव निश्चित होगा.