झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न : कुल 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कोडरमा-जमुआ पथ 44 करोड़ से बनने की मिली स्वीकृति

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand cabinet ki baithak sampanna jharkhand cabinet ki baithak sampanna

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज प्रोजेक्ट भवन में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न. बैठक में कुल 35 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में कैबिनेट स्तर के मंत्री और कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.


आज सीएम की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 35 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में कोडरमा-जमुआ पथ44करोड़ सें बनने की स्वीकृति.वित्त रहित शैक्षणिक संस्थानों के नियमावली में संशोधन नेक ग्रेडिंग वालों को ज्यादा पैसा मिलेगा.C A Bग्रेडिंग के हिसाब से4लाख,6लाख,8लाख मिलेगा.

कांची सिंचाई योजना के63करोड़56लाख से इचानगर का पक्कीकरण किया जाएगा.

बैठक में आशु लिपिक की नियुक्ति नियमावली में संशोधन. विशेष लोक अभियोजक के दैनिक शुल्क1000किया गया. दुर्घटना में घायल राज्य पुलिस प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ एसएसबी के स्थाई विकलांगता पर अनुग्रह राशि बढ़ी. उग्रवादी हिंसा में ये राशि दो गुनी होगी. अधिकतम राशि7.5लाख

वायरलेस विभाग के नियुक्ति नियमावली2016में संशोधन

अपर नयायायुक्त रांची दो को अवधि जमा योजना के तहत दर्ज मामले स्पेशल जज के रूप में स्वीकृति.28सिविल जज को प्रोन्नत्ति

डीएमएफटी प्राप्त राशि से गोविंगपुर- निरसा में3अरब25करोड़15लाख से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए बरही जलापूर्ति के27करोड़61लाख की स्वीकृति.

डीएमएफडी मद से प्राप्त गोविदपुर नॉर्थ जोन में6अरब16करोड़38लाख

ट्रांस जेंडर पिछड़ा वर्ग में संवेशित किया गया

पिछड़े वर्ग2में शामिल होने जो किसी जाति की श्रेणी में शामिल नहीं है उन्हें मिलेगा.