झारखंड कैबिनेट की बैठक 14 अक्टूबर को : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती मुहर

Edited By:  |
jharkhand cabinet ki baithak 14 october ko jharkhand cabinet ki baithak 14 october ko

रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 14 अक्टूबर को होगी. यह बैठक रांची के प्रोजेक्ट भवन में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सोमवार को इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है.

बता दें कि इससे पहले मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने 10 अक्टूबर को यह सूचित किया था कि कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. लेकिन विभाग ने सोमवार को बैठक की निर्धारित तिथि में बदलाव करते हुए इसे 14 अक्टूबर कर दिया है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--