झरिया में जमीन अधिग्रहण को लेकर झड़प : पुलिस ने ग्रामीणों पर किया लाठीचार्ज, ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग

Edited By:  |
jhariya mai jamin adhigrahan ko lekar jharap jhariya mai jamin adhigrahan ko lekar jharap

धनबाद : झरिया के बलियापुर थाना क्षेत्र के सरसाकुड़ी आसनबनी मोजा में उस वक्त तनाव उत्पन्न हो गया जब स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अधीन कार्यरत केटीपीएल (KTPL) के कर्मचारियों और रैयती ग्रामीणों के बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर झड़प हो गई. इसमें पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है.

सेल के टासरा परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास के लिए प्रशासन ने इस क्षेत्र में 41 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है. बताया जा रहा है कि इस जमीन पर डोजरिंग (भूमि समतलीकरण) का कार्य शुरू कराया गया था,तभी दर्जनों ग्रामीण इसके विरोध में उतर आए. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके निजी रैयती जमीन को बिना किसी पूर्व मुआवजे और उचित सूचना के अधिग्रहित कर लिया गया है. जब उन्होंने विरोध जताया तो मौके पर मौजूदKTPLके कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस हुई जो धीरे-धीरे झड़प में बदल गई.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई और विरोध कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा और पुनर्वास का भरोसा नहीं दिया जाता, तब तक डोजरिंग कार्य को तत्काल रोका जाए. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--