झरिया में गृह मंत्री अमित शाह ने की चुनावी सभा : कहा-राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 नहीं ला सकेगी वापस

Edited By:  |
jhariya mai grih mantri amit shah ne ki chunavi sabha jhariya mai grih mantri amit shah ne ki chunavi sabha

धनबाद : झरिया विधान सभा के जियलोगोरा स्टेडियम में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. विजय संकल्प सभा में मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. उन्होंने झरिया की जनता को भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह को वोट देने की अपील की.

चुनावी सभा में मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उनका नमन किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि देश को ऊर्जा देने वाली झरिया और धनबाद की इस पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं. झरिया वासियों से उन्होंने कहा कि आने वाली 20 नवंबर को सभी अपने बूथ पर पहुंचे और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाए. झरिया का एक एक वोट झारखंड का भविष्य तय करेगा. आपका वोट तय करेगा कि जेएमएम को करोड़पति बनाना है या माताओं और बहनों को लखपति. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या एक साथ कभी एक साथ 350 करोड़ रुपए देखा है. कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के पास 35 करोड़ और कांग्रेस सांसद के पास 350 करोड़ रुपए मिले. इन नोटों को गिनने में नोट गिनने वाली मशीन गरम हो गई. लेकिन नोट खत्म नहीं हुआ. यह 350 करोड़ और 33 करोड़ आखिर किसका है. यहां के आदिवासियों,युवाओं और महिलाओं का यह रुपया है जो जेएमएम और कांग्रेस ने लूट खसोट किया है. उहोंने लोगों से आग्रह किया है कि आप लोग कमल फूल की सरकार बनाइए. हम इन्हें उलटा लटका कर सीधा कर देंगे. आदिवासी और गरीबों का लूटा गया पैसा सूद समेत वापस करेंगे.

मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है. एक एक गारंटी पूरी होगी. गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपए अकाउंट में जायेगी. 500से ज्यादा गैस सिलेंडर के नहीं लगेंगे. दीपावली और रक्षाबंधन में एक एक गैस सिलेंडर फ्री में मिलेंगे. हेमंत ने बेकारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन युवाओं को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो युवाओं को दो हजार रुपए बेकारी भत्ता मिलेगी. जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने एक रुपए में महिलाओं को जमीन की रजिस्ट्री की योजना बंद कर दी. बीजेपी की सरकार बनी तो यह योजना फिर से शुरू की जाएगी. किसानों से 31 सौ रुपए में धान खरीदे जाएंगे.

घुसपैठ पर अमित शाह ने कहा कि हेमन्त सोरेन घुसपैठियों को बुलाते हैं. यहां के रोजी रोटी घुसपैठिए ले जा रहे हैं. दूसरी और चौथी शादी कर जमीन लूटने का काम किया जा रहा है. हमारी सरकार बनी तो एक एक घुसपैठिए को बाहर करेंगे. साथ ही उन्हें घुसने नहीं देंगे.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पर कांग्रेस रोक लगाकर रखा था. पीएम मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराया. सोमनाथ मंदिर भी सोने का बनना शुरू हो गया है.

हेमन्त सरकार के युवाओं को नौकरी लेने के लिए दम तोड़ देना पड़ता है. बीजेपी की भर्ती प्रकिया में डाकिया घरों में ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचेंगे. कांग्रेस पिछड़ों के आरक्षण खत्म कर,मुस्लिम आरक्षण लाना चाहती है. हम मुस्लिम आरक्षण नहीं लाने देंगे. कश्मीर में धारा 370 को राहुल बाबा वापस लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी धारा 370वापस नहीं ला पाएगी. कश्मीर को हम से कोई नहीं छीन सकता है.

उन्होंने कहा कि कोयला तस्करी यहां एक बड़ी समस्या है. रागिनी सिंह जीती तो कोयला तस्करी पूरी तरह से खत्म होगी.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---