झरिया में दो समुदायों के बीच झड़प : 6 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

Edited By:  |
jhariya mai 2 samudayon ke beech jharap jhariya mai 2 samudayon ke beech jharap

धनबाद :बड़ी खबर धनबाद से है जहां झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहिर मैदान में दो समुदायों के बीच विवाद में हिंसक झड़प हो गया. दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया और लाठी-डंडे भी चले. घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज झरिया के निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहिर मैदान में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ है. घटना में 6 लोग घायल हुए हैं और एक गंभीर रुप से घायल हैं. घटना के बाद लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना पास के थाना को दी गई. सूचना मिलते ही सिंदरी एसडीपीओ , झरिया अंचल के सीओ सहित सिंदरी अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस और शांति समिति के सदस्य दोनों पक्षों से बातचीत कर हालात को सामान्य करने में जुटे हुए हैं.

घटना को लेकर एक समुदाय का कहना है कि एक युवक बाल कटवाने गया था. इसी दौरान कुछ युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. दावा किया कि हमला करने वाले लोग हाल ही में दिल्ली से यहां अपने रिश्तेदारों के पास आए हैं और बांग्लादेशी हैं.

वहीं विशेष समुदाय का कहना है कि कुछ बच्चे बनियाहिर ग्राउंड में खेल रहे थे. जहां कुछ बात को लेकर विवाद हुआ जिससे मामला बिगड़ गया. इसके बाद दोनों ओर से पथराव और लाठी डंटे चलने लगे. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घर और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

वहीं इस घटना को लेकर सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि रास्ते को लेकर दो समुदाय के बच्चों के बीच विवाद हुआ था जो हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--