जीत पर जश्न : रामगढ़ उपचुनाव में सुनीता चौधरी की जीत पर आजसू और भाजपा के नेताओं ने अबील गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई

Edited By:  |
Reported By:
jeet per jashna jeet per jashna

गढ़वा : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को भारी मतों से विजयी होने पर गढ़वा में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. जिला आजसू पार्टी ने शहर के नवादा मोड़ से रंका मोड़ तक बैंड बाजा के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए जुलूस निकाला.


शहर के रंका मोड़ पर पहुंच कर आजसू और भाजपा ने एक साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया है. दोनों पार्टियों ने रामगढ़ उपचुनाव में जीत से एक दूसरे को अबीर लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दिया. आजसू जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि यह जीत रामगढ़ की जनता की जीत है.

आने वाले 2024 का चुनाव महागठबंधन के लिए उदाहरण पेश करते हुए उन्हें इस राज्य के सत्ता से बेदखल करेगा. वहीं भाजपा के पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि रामगढ़ में जीत से जनता का मिजाज देखने को मिलेगा. हेमंत के महागठबंधन की सरकार खतियानी जोहार यात्रा, बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर ठगने का काम किया है. यह साफ दर्शाता है की आने वाला समय एनडीए गठबंधन का होगा.



Copy