BREAKING NEWS : जदयू के प्रदेश सचिव बद्री भगत ने अपने समर्थकों के साथ पद सेदिया इस्तीफा

Edited By:  |
JDU state secretary Badri Bhagat resigned from his post along with his supporters. JDU state secretary Badri Bhagat resigned from his post along with his supporters.

रोहतास-जदयू के प्रदेश सचिव बद्री भगत ने अपने समर्थकों के साथ पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सासाराम में बताया कि बढ़ते उम्र के बीच सीएम नीतीश कुमार के आसपास बैठने वाले लोग दलाल की भूमिका निभा रहे हैं। जिस कारण सीट बंटवारे में जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी किया गया।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पिछले बीते माहों में स्पष्ट कई लोगों के सामने कहा था की प्रदेश सचिव बद्री भगत को चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाएगा। लेकिन उनके पास बैठे दलालों ने करगहर में हारे हुए प्रत्याशी को टिकट दिया गया। वही नहीं नोखा काराकाट में भी सारे लोग के लिए प्रत्याशी को बनाया गया। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव2025में जमीनी कार्यकर्ता को अनदेखी करने से चुनाव के परिणाम पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने रोहतास जिला के करगहर नोखा तथा काराकाट में तीनों हारे लोगों को प्रत्याशी बनने पर सवाल खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के बगल में बैठने वाले ललन सिंह सहित अन्य कई लोग दलाल की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने मोबाइल में तस्वीर भी दिखाया। बता दूं की इससे पहले रोहतास जिला के रहने वाले हैं जदयू के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, रोहतास जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा, राजनीति सलाहकार सदस्य डॉक्टर निर्मल कुमार सहित उनके समर्थकों ने भी इस्तीफा दिया है । जदयू प्रदेश सचिव रहे बद्री भगत ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि वह जदयू में बने रहेंगे लेकिन एक कार्यकर्ता के रूप में।