जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह का पप्पू यादव पर आरोप : कहा-मेरे कार्यकर्ताओं को रात में बंधक बनाने की कोशिश की गई, हार के डर से सांसद इस तरह कर रहे
Edited By:
|
Updated :09 Nov, 2025, 10:39 AM(IST)
पूर्णिया: बिहार की मंत्री और धमदाहा के जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लेसी सिंह ने कहा कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव उनके बेटे पर कई तरह के आरोप लगाते रहते हैं जो बिल्कुल ही सही नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को रात में बंधक बनाने की कोशिश की गई और बदतमीजी की गई.
लेसी सिंह ने कहा कि पप्पू यादव सांसद हैं लेकिन अगर वह इस तरह से हरकत करेंगे तो कतई इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में सभी लोग जनता के बीच जाते हैं लेकिन इस तरह किसी को परेशान करना ठीक नहीं है. व्यक्तिगत टिप्पणी करना बिल्कुल ही जायज नहीं है. हार के बौखलाहट से राजद और पप्पू यादव इस तरह कर रहे हैं.
पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट ---





