जेडीयू है तैयार ! : फ्लोर टेस्ट से पहले 11 फरवरी को नीतीश कुमार ने बुलाई विधानमंडल दल की बैठक, सभी विधायक व विधानपार्षद रहेंगे मौजूद
Desk:बिहार में एनडीए की फिर से सरकार बनने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। फ्लोर टेस्ट को लेकर एनडीए और महागठबंधन की ओर से रणनीति जोर अजमाइश खूब हो रही है। एक तरफ कांग्रेस अपने विधायकों को लेकर प्रदेश से बाहर है वहीं आरजेडी खेला होने का दावा कर रहा है। इन सबके बीच एनडीए गठबंधन के घटक दलों के बीच बैठक का दौर शुरू हो गया है।
दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर ऑल इज वेल की बात कही है। अब फ्लोर टेस्ट में पास होने को लेकर रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। इस कड़ी में 11 फरवरी को पटना में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है।
बताया जा रहा है कि जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक पार्टी के कद्दावर नेता व मंत्री विजय चौधरी के आवास पर होगी। जिसमें पार्टी के सभी विधायक, विधानपार्षद मौजूद रहेंगे। इस बैठक के जरिए पार्टी विधायकों की विश्वसनीयता को परखेगी।
इधर फ्लोर टेस्ट में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर बीजेपी ने विधानमंडल दल की बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी के सभी विधायक और विधानपार्षद मौजूद रहे।
इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने आरजेडी के खेला होने के दावा को महज अफवाह करार देते हुए कहा कि जिन्हें डर है वो तो अपने विधायकों को लेकर प्रदेश से बाहर डेरा जमाए हुए हैं। हमलोग पूरी तरह से एकजुट है। हमारे पास बहुमत के आंकड़े हैं। खेला एनडीए में नहीं महागठबंधन में होगा।
पटना से आशुतोष चंद्रा और अवनीश की रिपोर्ट