Bihar Crime : बेगूसराय में घर में सोए JDU नेता की गोली मारकर हत्या, तीन बुलेट दागकर हथियार लहराते भागे बदमाश

Edited By:  |
JDU leader shot dead while sleeping in Begusarai, miscreants ran away waving weapons after firing three bullets JDU leader shot dead while sleeping in Begusarai, miscreants ran away waving weapons after firing three bullets

बेगूसराय:-बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष को सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना छौराही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव की है । बताया जाता है कि पीर नगर गांव निवासी राम बली महतो का30 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार अपने गांव में घर से कुछ दुर स्थित भैंस के डेरा पर सोया हुआ था। आरोप है मंगलवार की रात करीब11 बजे गांव के ही फरार वांटेड कुख्यात बदमाश बृजेश महतो अपने आधा दर्जन साथियों के साथ बाइक से पहुंचा और उसे तीन गोली मारकर हत्या कर दी और फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गया।


फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे तो बृजेश अपने साथियों के साथ हथियार लहरा कर भागते हुए देखा गया औरडेरा पर परिजन जब पहुंचे तो निलेश कुमार की मौत हो चुकी थी। निलेश कुमार छौराही प्रखंड के अमारी पंचायत का जदयू का पूर्व पंचायत अध्यक्ष था और वर्तमान में जदयू से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था और बिहार विधानसभा चुनाव में भी जदयू के लिए हुआ काम किया था। घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में छौराही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया है। मृतक के पिता, पत्नी और स्थानीय लोगों ने बताया कि खाना खाने के बाद निलेश कुमार अपने घर के पास बने डेरा पर सोने गया था तभी गांव का ही कुख्यात बदमाश बृजेश पहुंचकर उसे गोली मारकर हत्या कर दी ।


घटना का कारण पूर्व के जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। बृजेश कुमार पुलिस के नजरों में वांटेड है और कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उसके घर पर ढोल बाजे के साथ इश्तिहार भी चिपकाए था लेकिन बृजेश गांव में ही रहता थाऔर रात में निलेश की हत्या गोली मारकर कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। प्रेस विज्ञापन की जारीकर बताया कि मंगलवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली है जिसके बाद मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।एफ एस एल की टीम को भी बुलाया गया है । घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बृजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पत्नी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है। इस घटना के बाद पुलिस पर कई सवाल भी खड़े हो रही है कि जिस अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस इश्तिहार चिपका रही है वह कुख्यात बदमाश गांव में ही रहकर जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर देती है जो पुलिस के कार्यशैली पर बड़ा सवाल है।