'कौन हैं प्रशांत किशोर?' : CM नीतीश के सिपाही का PK पर तीखा तंज, कहा : सभी पार्टियों के लिए किया काम, नहीं है कोई विचारधारा

Edited By:  |
Reported By:
JDU leader Manish Kumar Verma attacks Prashant Kishore JDU leader Manish Kumar Verma attacks Prashant Kishore

SIWAN : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ-साथ प्रशांत किशोर पर तीखा निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना

सीवान में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने बिजली के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता से जाकर पूछे कि उनके शासनकाल में बिजली की क्या स्थिति थी? बिहार में तेजस्वी यादव अब जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं।

कौन हैं प्रशांत किशोर?

इसके साथ ही मनीष कुमार वर्मा ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी जमकर बरसे। उन्होंने प्रशांत किशोर के मुद्दे पर कहा कि कौन है प्रशांत किशोर? PK का उपयोग हर राजनीतिक पार्टी बैनर-पोस्टर बनवाने और लगवाने में सहयोग लेती है। मनीष वर्मा ने यह भी कहा कि जहां-जहां पार्टियां जीतने वाली थी, वहां जाकर PK चिपक गए। उन्होंने सभी पार्टियों के लिए काम किया है तो आखिर उनकी विचारधारा क्या है? वे तो रणनीतिकार हैं। सभी पार्टियां प्रचार करने वाला, पोस्टर लगाने वाला का सहयोग लेती हैं। हमलोगों ने भी सहयोग लिया है।

'सभी पार्टियों के लिए किया काम, नहीं है कोई विचारधारा'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के आने से बिहार की सियासत पर क्या असर पड़ेगा, ये तो जनता जानती है। उन्हें जेडीयू में रखा गया था लेकिन वे रहे कहां? उनकी कोई विचारधारा नहीं है लिहाजा जहां-जहां मौका मिला, वे जुड़ते रहे। गौरतलब है कि सीवान में आयोजित इस प्रेस वार्ता के दौरान सीवान की जदयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी, जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक हेम नारायण साह सहित तमाम जदयू नेता उपस्थित रहे।