संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक : जेडीयू ने बिहार के लिये विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मांगा
 
                                             
                                            
                                            दिल्ली : संसद के मानसून सत्र और बजट से पहले पार्लियामेंट हाउस में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई. बैठक में बीजेपी समेत 44 पार्टियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की. कई केंद्रीय मंत्री इसमें शामिल हुए. विपक्ष की तरफ से कांग्रेस, AAP, AIMIM, YSRCP व अन्य पार्टियों ने हिस्सा लिया।
सर्वदलीय बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, हमारी पार्टी की ये डिमांड शुरू से रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिये कई बड़ी रैलियां भी कर चुके हैं. लेकिन अगर सरकार को लगता है कि इसे देने में टेक्निकली कोई समस्या है... तो बिहार को विशेष पैकेज मिले ये हमलोगों ने डिमांड रखा. उत्तर बिहार में बाढ़ को लेकर भी हमलोगों ने अपनी बात रखी.हजारों करोड़ जो डेवलपमेंट में खर्चा होना रहता है वो फ्लड में चला जाता है. उत्तर बिहार में फ्लड की सबसे बड़ी वजह इंटरनेशनल बॉर्डर नेपाल से आने वाले पानी है. भारत सरकार से मांग की है कि बातचीत कर इस प्रोबलम को रिजॉल्व करे. भारत सरकार ने टीम भेजी है. टीम ने रिपोर्ट भी दिया है. इस बार की वजट में हमलोग की अपेक्षा है भारत सरकार जरूर संज्ञान में लेगी.
 
                                




