जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र भूख हड़ताल पर : स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़े पूरी खबर

Edited By:  |
Reported By:
jawahar navoday vidyalay ke chhatra bhookh hadtal par jawahar navoday vidyalay ke chhatra bhookh hadtal par

गोपालगंज : खबर है गोपालगंज से जहां जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय के छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सभी छात्रों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। वहीँ छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है।

मामला गोपालगंज के उचकागांव के बलेसरा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है जहां भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का आरोप है कि विद्यालय के कैंटीन इंजार्च भोजन ठीक से नहीं बनाते हैं और इसका विरोध करने पर मारपीट करते हैं। छात्रों ने विद्यालय के प्रिंसिपल के पास कई बार शिकायत की, लेकिन उनके द्वारा कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बता दें कि विद्यालय में कुल 480 छात्र नामांकित है। इस स्कूल में वर्ग 6 से 12वी तक कि पढ़ाई होती है। छात्रों के रहने के लिए कैम्पस में ही हॉस्टल है। हॉस्टल व स्कूल में पंखा खराब रहने, अच्छा खाना नही मिलने एवं शिक्षकों की कमी को लेकर आज छात्रो ने स्कूल के मुख्य गेट को बंदकर बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। छात्रों के भूख हड़ताल पर बैठने के सूचना पर मौके पर उचकागांव के बीडीओ पहुंचे। बीडीओ ने छात्रों को समझा बुझाकर छात्रो के भूख हड़ताल को खत्म कराया। वही छात्रो की समस्याओं को दूर करने के लिए प्राचार्य के साथ बैठक भी किया है ।

वहीँ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बीके सिंह ने बताया कि स्कूल के सभी पंखे खराब थे। जैसे-जैसे पंखे बन कर आ रहे है उन्हें लगाया जा रहा है। आज छात्रों ने धरना दिया था। जिन्हें समझा लिया गया है। जल्द ही उनकी असुविधाओं को दूर किया जायेगा।