जश्न : सुनीता चौधरी की जीत पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया खुशी का इजहार

Edited By:  |
Reported By:
jashna jashna

रांची : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी की भारी मतों से जीत के बाद एनडीए खेमे में खुशी की लहर है. हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आजसू की सुनीता चौधरी की इस जीत को लेकर जश्न मनाया गया.


इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रांची सांसद संजय सेठ, रांची विधायक सीपी सिंह समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. एक दूसरे को बधाईयां दी.


लोगों ने पटाखे भी छोड़े. वहीं सभी ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत का जश्न मनाया. भाजपा ने इस जीत को लेकर कहा है कि यह 2024 चुनाव का आगाज है.