जनजीवन अस्त व्यस्त : जमशेदपुर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से कई कच्चे घर क्षतिग्रस्त

Edited By:  |
Reported By:
janjeewan aasata vyasata janjeewan aasata vyasata

जमशेदपुर:पिछले 2 दिनों से जमशेदपुर में हो रही तेज आंधी और बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जुगसलाई,बागबेड़ा,सुंदरनगर,परसुडीह क्षेत्र में इस आंधी तूफान की वजह से दर्जनों झोपड़ीनुमा घर के छज्जे उड़ गए और कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं.

आंधी और बारिश से आमलोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में तेज आंधी और बारिश की वजह से कई घरों के दीवार गिर गए तो कई घरों के छज्जे टूट गए.इस दौरान घर पर मौजूद लोग चोटिल भी हो गये. पर भगवान का शुक्र है कि किसी तरह का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इधर जुगसलाई निवासी दिव्यांग अवध नारायण सिंह पूरे परिवार के साथ घर में सोए हुए थे कि अचानक तेज आंधी तूफान की वजह से उनके घर का एसबेस्टस पूरी तरह से टूट गया जिसकी वजह से उनके पुत्र और उनकी पत्नी को हल्की फुल्की चोट भी आई. वहीं इस घटना के बाद उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया. उन्होंने बताया कि पेंशन की राशि से किसी तरह से उनका घर चलता है और अब इस घटना की वजह से एक आर्थिक संकट उनके समक्ष मंडराने लगा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.


Copy