जंगली हाथियों का तांडव : हाथियों ने 3 घरों को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Edited By:  |
jangali hathiyon ka  tandav jangali hathiyon ka  tandav

गुमला: खबर है गुमला की जहांघाघरा थाना क्षेत्र के चतमदाग गांव में अहले सुबहहाथियों के झुंड ने 3 घरों को तोड़ कर तहस नहस कर दिया. घरों में रखे15से20क्विंटलअनाज को भी चट कर गया. भुक्तभोगियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

बताया जा रहा है कि घाघरा थाना क्षेत्र के चतमदाग गांव में अहले सुबह करीब3से4बजे हाथियों ने गांव में काफी उत्पात मचाया.20से25की संख्या में आये हाथियों के झुंड ने 3 घरों को निशाना बनाया. इतवारी उरांईन और घनश्याम उरांव के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया एवं नवकी देवी के घर को भी ध्वस्त कर घर में रखे करीब15से20क्विंटल धान को हाथियों ने खा गया.

ग्रामीणों के अनुसार20से22की संख्या में पहुंचे हाथियों ने आतंक मचाया. सुबह होते ही पुनः हाथी जंगल की ओर चले गए जिससे बाद गांव में भय एवं दहशत का माहौल है. वहीं पीड़िता ने प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाई है.