जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता : हार्डकोर नक्सली रत्तू कोड़ा अरेस्ट, कई मामलों में था फरार
जमुई : कई दशकों तक नक्सलियों के खौफ के साये में रहा जमुई जिला अब राहत की सांस ले रहा है। लगातार कॉबिंग ऑपरेशन को देखते हुए जिले के ज्यादातर नक्सलियों ने या तो आत्मसमर्पण कर दिया है या मुठभेड़ में मारे गए है। इसी कड़ी में जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कई मामलों में वांटेड हार्डकोर नक्सली रत्तू कोड़ा को जमुई पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी मिल रही है कि जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इसी टीम ने 21 मार्च की रात सर्च ऑपरेशन के दौरान लक्ष्मीपुर के चौड़िहा गांव के समीप से रत्तू कोड़ा को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बता दें की हार्डकोर नक्सली रत्तू कोड़ा के खिलाफ जमुई सहित मुंगेर जिले में भी मामले दर्ज है। जमुई पुलिस की लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई से नक्सलियों की कमर टूटती नजर आ रही है।