Bihar : जमुई की गिद्धौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 828 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद
JAMUI :जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है और 32 कार्टन और बोरे में छुपाकर रखी गई 828 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। शराब की कुल मात्रा 310.5 लीटर बताई जा रही है।
यह शराब केतरु नवादा गांव में एक घर के पीछे पुआल के ढेर के नीचे छुपाई गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रणधीर राम और अरविंद राम नामक व्यक्ति अपने दादा स्वर्गीय सुखदेव राम के घर के पीछे अवैध रूप से विदेशी शराब बेचने का काम करते हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई। शराब की बरामदगी के लिए केतरु नवादा गांव में की गई कार्रवाई में पुलिस ने जब पुआल के ढेर को खोला तो उसमें से 32 कार्टन और बोरे में रखी रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद की।
जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन गिद्धौर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, एसआई पंकज कुमार, एसआई मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। पुलिस इस मामले को लेकर तलाश कर रही है।
(जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट)