जामताड़ा में युवक की चाकू मारकर हत्या : आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
जामताड़ा : बड़ी खबर जामताड़ा से आ रही है जहां मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा रामूखटाल में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा रामूखटाल के पास 24 वर्षीय ब्रह्मण युवक प्रेम कुमार की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मामले में तीन नामजद जटाशंकर सिंह, विनोद यादव उर्फ बिक्की और छोटू उर्फ बैलून को पकड़ा है. वहीं हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर ग़ुलाब दास फरार हो गया है. पुलिस गुलाब को पकड़ने के लिए ताबर तोड़ छापेमारी कर रही है. शुक्रवार अह्ले सुबह मिहिजाम कुर्मीपाड़ा रामूखटाल में चाकू से गोदकर युवक की हत्या हुई थी. आज एसपी पीसी कर विस्तृत जानकारी देंगे. पुलिस मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए चौतरफा घेराबंदी में जुटी है.