जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लूट की बड़ी योजना बना रहे दो अपराधियों के मंसूबे को किया नाकाम, दो गिरफ्तार

Edited By:  |
jamshedpur police ki badi karwai jamshedpur police ki badi karwai

जमशेदपुर: पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ अपराधी कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया रोड नंबर-4 की ओर हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.हथियार के बल पर लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन, पुलिस की तत्परता ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, उनके दो साथी मौके से फरार हो गए.

22 जनवरी की रात वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ अपराधी किसी बड़ी वारदात की नीयत से घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कदमा फार्म एरिया स्टाफ क्वार्टर के पास 3 से 4 संदिग्धों को देखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए.गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल भगत उर्फ छोटा लाल और ऋतिक सोय के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान राहुल भगत के पास से एक देसी कट्टा और ऋतिक सोय के पास से देसी पिस्टल, मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

पुलिस के अनुसार, ये चारों आरोपी लूटपाट की योजना बना रहे थे. 21 जनवरी की रात, इसी इलाके में लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था, जिसको लेकर कदमा थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज है. साथ ही अवैध हथियार रखने और अपराध की योजना बनाने के आरोप में भी अलग से केस दर्ज किया गया है.

वहीं, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. जबकि, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी लूट, चोरी और गृहभेदन से जुड़े कई मामले दर्ज हैं.