जमशेदपुर में तेज बारिश से शहरवासी बेहाल : निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, कई घरों में घुसा नाले का पानी

Edited By:  |
jamshedpur mai tej barish se shaharwasi behal jamshedpur mai tej barish se shaharwasi behal

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां शहर में मूसलाधार बारिश होने से बागबेड़ा क्षेत्र के निचले इलाकों के घरों में नाले का पानी घुसा. घरों में पानी घुसने से स्थिति बद से बदतर हो गई है. सुलिस गेट के जाम होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जल जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

बता दें कि जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने की वजह से नाले का पानी नदी में जाने के बजाय जुगसलाई शिव घाट के पास सुलिस गेट जाम होने की वजह से बागबेड़ा के निचले इलाकों के घरों में घुस गया है. लगभग 200 घरों में नाले का पानी प्रवेश कर गया है. इस वजह से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन पूरी तरफ से प्रभावित हो गया. स्थानीय व्यक्ति सुबोध झा और रंजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर से ही नाले का पानी घरों में घुस गया है. लगभग 200 से 250 घरों में नाले का पानी घुस चुका है. उन्होंने बताया कि सुलिस गेट के फाटक जाम होने की सूचना मिल रही है. बारिश होने से पहले जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कोई पहल नहीं की जाती है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अब तक कोई जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचे हैं.