जमशेदपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : एक बिल्डिंग से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये युवक और युवती
जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां कदमा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में पुलिस ने सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना पर सोमवार देर रात छापेमारी की. पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक और युवती को पकड़ी और थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है किपुलिस ने गुप्त सूचना परकदमा थाना क्षेत्र के उर्मिला अपार्टमेंट में सोमवार देर रात छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले के एक कमरे से एक लड़का और लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. वहीं पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.कदमा पुलिस दोनों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि इस फ्लैट में हर दिन अलग-अलग लड़के और लड़कियों का आना-जाना हो रहा है. यहां कोई गलत काम हो रहा है. इसकी सूचना पर कदमा पुलिस ने छापेमारी की. इधर पुलिस फ्लैट के मालिक का भी पता लगाने में जुट गई है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट---