जमशेदपुर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट : अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सेल्समेन से की 25000 की छिनतई

Edited By:  |
jamshedpur mai dindahare petrol pump per loot jamshedpur mai dindahare petrol pump per loot

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पोटका थाना क्षेत्र के हाता के पास एचपी पेट्रोल पंप में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सेल्समैन से 25 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए वहां से भाग निकले. घटना के 1 घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि पोटका हाता के समीप सुमोना फिलिंग स्टेशन के एचपी पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े सुबह के7:00बजे पल्सर बाइक में आए अज्ञात3अपराधियों ने₹300का पेट्रोल भरवाने के बाद₹500दिए. इसके बाद सेल्समैन द्वारा₹200वापस कर दिया गया. इसके बाद उसी में से एक अज्ञात अपराधी ने पिस्तौल लहराते हुए सेल्समेन के समीप पहुंचे एवं दोनों महिला सेल्समैन दुलारी सरदार एवं रेखा रानी सरदार से पिस्तौल की नोक पर₹25000लूट लेकर वहां से भाग निकले. वहीं बाइक पर तीन अज्ञात अपराधी सवार थे जो हाता की ओर भाग निकले. वहीं घटना की सूचना देने के पश्चात भी1घंटे बाद पुलिस पहुंची तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही पीसीआर जो हाता के समीप हमेशा ड्यूटी पर रहती है, वो भी उस समय गायब रही. इसके कारण अपराधियों ने दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--